Ola S1 Pro Price, Colours, Range : जाने इस धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और यह है इसकी कीमत?

Ola S1 pro जाने इस धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटरके फीचर्स, यह है इसकी कीमत, भारतयीय बाज़ार में तेज़ी से बढ़ रही है इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग लगभग सब कम्पनिया बना रही है अपनी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां, उनमे से एक Ola कंपनी भी है, भारत में ओला स्कूटर की बढ़ गई है डिमांड हर कोई ले रहा है ओला एलेक्ट्रिक स्कूटर, भारत में ओला स्कूटर के कई मॉडल्स आते है, जिनमे से Ola S1 Pro और Ola S1 Air की काफी ज़्यादा चर्चे में है जाने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, फीचर्स और इसके रंग के बारे में.

Ola S1 Pro Features 

Ola S1 pro Front view
Credit – Bikewale

 ओला एस 1 प्रो में काफी सारे शानदार फीचर्स जेसे इसमें मिलता है, एक फीचर लोडेड कलर TFT टचस्क्रीन, काफी ही अच्छा 34 लिटीरे का बूट स्पेस जिसमे एक हेलमेट और थोड़ा सामान अच्छे से आ सकता है, आइकोनिक हेडलैंप, क्रूज कण्ट्रोल, और इस  ओला एस 1 प्रो में मिलता है ओला इलेक्ट्रिक अप्प, राइडर प्रोफाइल, प्रोक्सिमिटी अनलॉक, नेविगेशन, ऑटो टर्न ऑफ इंडिकेटर और चार्जिंग पोइयंट।

Ola S1 Pro Price 

बात करें भारत की नंबर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की तोह इसके Ola इलेक्ट्रिक में तीन मॉडल आते है Price in India बेस मॉडल  Ola S1X+ की कीमत 89,999 (एक्स-शोरूम) है, Ola S1 Air  की कीमत 1,19,999 (एक्स-शोरूम) है, और टॉप मॉडल Ola S1 Pro की कीमत 1,47,499 (एक्स-शोरूम) है.

Ola S1 Pro Specifications 

भारत के नंबर एक एक्स्ट्रिक स्कूटर ओला एस 1 प्रो में मिलता है तीन राइडिंग मोड्स नार्मल, स्पोर्ट्स, हाइपर और 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 0-40 की स्पीड सिर्फ 2.6 सेकण्ड्स में 11kW के मोटर से और इसमें Advance Regen टेक्नोलॉजी आती है जोकि राइडिंग के दौरान चार्ज होता है।

Ola S1 pro 2024 features
Credit – Overdrive
Specification Ola S1 Pro
Motor High-performance electric motor
Battery Lithium-ion, removable
Range Up to 195 km per charge
Top Speed 120 Kmph
Charging Time 6.5 Hrs
Brakes Disc brakes (front and rear)
Suspension Front telescopic, rear monoshock
Tyres Tubeless
Weight 125 Kg
Connectivity Ola Electric App

Ola S1 Pro Range & Colours

Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आता है हाई-परफॉरमेंस 11 kW इलेक्ट्रिक मोटर, लिथियम आयन रिमूवेबल बैटरी, जो देती है फुल चार्ज में 195 किलोमीटर तक की रेंज, ओला एस 1 प्रो में पांच कलर ऑप्शन मिलता है जेट ब्लैक, मेट वाइट, स्टेलर ब्लू, मिडनाइट ब्लू और अमेथिस्ट।

Ola S1 Pro Rival

Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के कॉम्पिटिटर्स है TVs iQube Electric कीमत Rs 1.17 लाख, Bajaj Chetak EV कीमत Rs 1.15 लाख, दो और है Ather 450X और Vida V1 Pro लग भाग ओला से मिलती झूलती स्पेसिफिकेशन है यह दो इलेक्ट्रिक स्कूटर की।


ये भी पढ़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Toyota Hilux Price in India और फीचर्स। Best Bike Under 1.5 lakh सिटी राइड के लिए। TVS Apache RTR 160 Racing Edition हुई लांच। 2024 Ducati Hypermotard 950 Price in India जानिए फीचर्स। Triumph Scrambler 400 X खरीदने से पहले ये बातें जानले।