Tata Punch EV Price in India, Feature, Specifications और यह है कीमत।

Tata Punch EV : टाटा मोटर्स ने की नई कार लांच, फीचर्स से भरी हुई, इस भारी कीमत में मिलेगी टाटा मोटर्स भारतीय बाज़ार में सबसे जाना माना और सबसे ज़्यदा भरोसे मंद कार ब्रांड है, जो भारत में काफी अच्छी मज़बूत और बेहतरीन गाड़िया लाता है, टाटा मोटर्स एक ऐसा ब्रांड है जो काफी मज़बूत गाडीया बनती है EURO NCAP में टाटा को 4-5 स्टार मिलते है। हम बात करेंगे नै नवेली टाटा पंच ईवी यह टाटा की चौथी इलेक्ट्रिक कार है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी को Nexon EV और एंट्री लेवल Tiago EV के बिच रखा गया है।

Tata Punch EV front 2024
Credit – Motoroctane

Tata Punch EV Platform, Design

Tata Punch EV एक सेम नेक्सॉन इलेक्ट्रिफिकेशन फार्मूला पे बानी हुई है, टाटा पंच काफी सारी टेक्नोलॉजी और फीचर्स से भरी हुई है, Punch EV टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार है जो Acti.ev प्लेटफार्म पे बानी है, इस प्लेटफार्म का यह है की बैटरी दस प्रतिशत बढ़ गई है और रेंज अच्छा देगी. ब्रेक में भी थोड़ा सुधार किया गया है हेवी-ड्यूटी कैलिपर्स और पीछे मे ड्रम ब्रेक आता है, लेकिन सभी ईवी की तरह, पुनर्जनन मोड अच्छी तरह से ब्रेकिंग प्रदर्शन में काफी सहायता करते हैं।

रेगुलर पेट्रोल पंच काफी आकर्षक थी और पंच ईवी और भी बेहतर दिखती है। डिज़ाइन में बदलाव मुख्य रूप से सीमित हैं, जिसमें बीच में चार्जिंग पोर्ट के लिए फ्लैप है। चार्जिंग पोर्ट को केवल सेंटर कंसोल पर रिलीज़ बटन के माध्यम से खोला जा सकता है, जो कि की फ़ॉब पर होने जितना आरामदायक नहीं है। बोनट पर चलने वाली एलईडी लाइट स्ट्रिप सभी टाटा ईवी के लिए नई पहचान है और हेडलैंप क्लस्टर हाउसिंग की तरह काफी विशिष्ट दिखती है जो आगे बम्पर के निचले किनारों से चिपकी रहती है। टाटा पंच ईवी  की डिज़ाइन काफी आकर्षित है.

Tata Punch EV Battery, Price, Range

टाटा पंच ईवी दो बैटरी साइज के साथ आती है, स्टैण्डर्ड बेस वैरिएंट में आता है 25kWh की बैटरी और लॉन्ग-रेंज मॉडल में आती है 35kWh की बैटरी, टाटा मोटर्स के अनुसार 315 किलोमीटर और 421 किलोमीटर की रेंज स्टैण्डर्ड और लॉन्ग-रेंज मॉडल की, टाटा पंच में आता है एक सिंगल CCS2 चार्जिंग पोर्ट जोकि नार्मल चार्जर है,

कंपनी के अनुसार DC फास्ट चार्जर 25 Kw की रफ़्तार से फुल चार्ज करेगी 10 प्रतिशत के लेके 80 प्रतिशत की चार्ज सिर्फ 56 मिनट्स में होगी, यह सभी मॉडर्न ईवी से ज़्यादा तेज तो नहीं है. और सातही में आता है 3.3 kW का पोर्टेबल चार्जर आता है। टाटा पंच ईवी की शुरुवाती कीमत 10.99 लाख से लेके 15.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम ) आती है।

Specification TATA PUNCH.EV
 Battery Size 25kWh / 35kWh
Power 80bhp / 120bhp
Motor Torque 114Nm / 190Nm
Range (Claimed) 315 kms / 421 kms

Tata Punch EV Interior

punch-ev-interior-rear-seats
Credit – CarTrade

बात करे टाटा पंच इवी के अंदर की तो टाटा मोटर्स ने काफी शानदार काम किया है सीट्स काफी ही ज़्यादा आराम दायक है जैसे लगे कोई लक्ज़री कार में बैठे हो 6 फुट लम्बा इंसान भी क्यू ना हो वह भी आराम से बैठ सकता है। आगे मिलती है बकेट सीट वो भी सीट वेंटिलेशन के साथ, लम्बी राइड मे भी रहेगी आराम दायक क्योकि आगे की ड्राइवर और पैसेंजर सीट को 8 तरीको से खुदसे एडजस्ट कर सकते है और पीछे की सीटों को 6 तरीको से खुदसे एडजस्ट कर सकते है। कोई झटका नहीं है, कोई वाइब्रेशन नहीं है और तेज़ गति पर सड़क के थोड़े से शोर के अलावा, केबिन काफी शांत है।

Tata Punch EV Features

Tata Punch EV Dashboard

पंच इवी में तीन ड्राइविंग मोड मिलते हैं – स्पोर्ट, सिटी और इको। स्पोर्ट मोड, जो पंच ईवी को 9.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचा देता है, इसमें और भी काफी सारे फीचर्स है जैसे एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप डीआरएल के साथ, एयर प्यूरीफायर AQI डिस्प्ले के साथ, क्रूज कण्ट्रोल, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट हरमन द्वारा, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, सनरूफ, लेदर सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जर और 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर।

Tata Punch EV Safety Features 

टाटा पंच इवी को मिलती है 5-स्टार रेटिंग और यह है इसके सेफ्टी फीचर्स 6-एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, मल्टी-मोड रेगें, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, चार डिस्क ब्रेक्स, हिल डिसेंट कण्ट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स आउटहोल्ड और ब्लैंड्सपोट के साथ।

Tata Punch EV Tyre, Dimension

पंच ईवी में शानदार डायमंड कट एलाय व्हील्स आते है बेस मॉडल के टायर का आकार 185/70 R15 है और शीर्ष मॉडल 195/60 R16 टायर पर चलता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का बूटस्पेस 366 लीटर का है, लम्बाई 3,857 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,742 मिलीमीटर, उचाई 1,633 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 190 मिलीमीटर है। 

अक्सर पूछा गया सवाल :

1. Tata Punch EV Price in India क्या है?

Tata Punch EV की शुरुआती कीमत ₹10.99 लाख से लेकर ₹15.49 लाख (एक्स-शोरूम) तक है।

2. Tata Punch EV Range और बैटरी क्या है?

Tata Punch EV दो बैटरी साइज में आती है:

  • स्टैण्डर्ड वैरिएंट: 25 kWh बैटरी, 315 किलोमीटर रेंज।
  • लॉन्ग-रेंज मॉडल: 35 kWh बैटरी, 421 किलोमीटर रेंज।

3. Tata Punch EV के सेफ्टी फीचर्स क्या है?

मिलता है 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट और हिल डिसेंट कण्ट्रोल.


ये भी पढ़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Toyota Hilux Price in India और फीचर्स। Best Bike Under 1.5 lakh सिटी राइड के लिए। TVS Apache RTR 160 Racing Edition हुई लांच। 2024 Ducati Hypermotard 950 Price in India जानिए फीचर्स। Triumph Scrambler 400 X खरीदने से पहले ये बातें जानले।