Range Rover Evoque Price in India 2024 लांच हुई इस कीमत में, आपका यह जानना बेहद जरूरी।

Range Rover Evoque 2024 लांच हुई इस कीमत में, आपका यह जानना बेहद जरूरी है JLR ने भारत में अपनी नवी नवेली गाडी लांच करदी है यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी भारत बाजार काफी ज़्यादा डिमांड है, जैसा आप जानते है भारत की सड़के उतनी अच्छी नहीं जिस वजह से भारत में एसयूवी को ज़्यादा पसंद किया जाता है, यह ब्रांड लैंडरोवर अपनी लक्ज़री और ताकतवर एसयूवी गाड़ियों से जाना जाता है, यह उनमे से एक है 2024 Range Rover Evoque आओ जानते है क्या फीचर्स मिलते है और क्या है इसकी कीमत।

Range rover evoque 2024
– Range Rover Evoque 2024

Range Rover Evoque Price in India

लैंड रोवर की तरफ से आने वाली यह 2024 Range Rover Evoque Price in India कुल ₹67.90 लाख (एक्स-शोरूम), फीचर और टेक्नॉलजी से भरी हुई यह लक्ज़री कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में दो वैरिएंट में आती है पेट्रोल और डीजल इस कार में कुल पांच कलर उपलब्ध है, इसके एक्सटेरियर और इंटीरियर में थोड़ा बहोत नया अपडेट किया गया है।

Range Rover Evoque Features

रेंज रोवर इवोक काफी विशेषतापूर्ण फीचर से भरी हुई है, यह एक 5 सीटर में उपलब्ध है, इस गाडी में आता है 10 इंच का टचस्क्रीन जिसे नए तरीके से डिज़ाइन किया गया है, सातही में एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, केबिन एयर पूरीफिकेशन सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और मेरीडियन का 12 स्पीकर ड्यूल-चैनल सबवूफर 400W सराउंड साउंड सिस्टम मिलता है।

Range Rover Evoque Features
– Range Rover Evoque Features

नई इवोक आल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है जो ऑन और ऑफ़ रोड दोनों ही रोडो पे चलने के काबिल है, यह हिल डिसेंट कंट्रोल, लौ ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल लांच असिस्ट के साथ आती है।

Range Rover Evoque Engine

रेंज रोवर इवोक में आता है पावरफुल इंजन बात करे इंजन की तोह पेट्रोल में आता है 2.0L Ingenium Turbocharged I4, 1997 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC जो बनाता है 247 bhp @5500 rpm और 365 Nm टार्क @1300 rpm जिसकी टॉप स्पीड 221 (Kmph) है मात्र 7.6 सेकंड में (0-100 kmph) जाती है, इसके 67 लीटर के फ्यूल टैंक से मिलती है 10.9 kmpl की माइलेज फुल टैंक में 736 Km की रेंज।

डीजल इंजन में आता है 2.0L Turbocharged, 1997 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC जो बनाता है 201 bhp @3750 rpm और 430 Nm टार्क @1750 rpm जिसकी टॉप स्पीड 213 (Kmph) है मात्र 8.5 सेकंड में (0-100 kmph) जाती है, इसके 67 लीटर के फ्यूल टैंक से मिलती है 15.68 kmpl की माइलेज फुल टैंक में 1050 Km की रेंज।

Range Rover Evoque Tyre & Dimension

Range Rover Evoque Tyre
– Range Rover Evoque tyre

इस रेंज रोवर इवोक में 18 इंच के एलाय व्हील्स आते है टायर का आकार 235 / 60 R18 है और पीछे का टायर आकार 60 / 235 R18। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का बूटस्पेस 472 लीटर का है, लम्बाई 4371 मिलीमीटर, चौड़ाई 1996 मिलीमीटर, उचाई 1649 मिलीमीटर, व्हीलबेस 2681 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 212 मिलीमीटर है।

अक्सर पूछा गया सवाल :

1. 2024 Range Rover Evoque Price in India क्या है?

Range Rover Evoque की कीमत भारत में ₹67.90 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

2. 2024 Range Rover Evoque Mileage क्या है?

Range Rover Evoque 10.9 kmpl का माइलेज देती है।

3. क्या 2024 Range Rover Evoque ऑन और ऑफ-रोड ड्राइविंग के काबिल है?

हाँ, यह आल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है जो इसे ऑन और ऑफ-रोड दोनों ड्राइविंग के लिए काबिल बनाती है।

ये भी पढ़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Toyota Hilux Price in India और फीचर्स। Best Bike Under 1.5 lakh सिटी राइड के लिए। TVS Apache RTR 160 Racing Edition हुई लांच। 2024 Ducati Hypermotard 950 Price in India जानिए फीचर्स। Triumph Scrambler 400 X खरीदने से पहले ये बातें जानले।