Top 5 Best Bike Under 2 Lakh in India – Features, Engine, Design अभी देखे

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस साल की Top 5 Best Bike Under 2 Lakh in India के बारे में, इन मोटरसिक्लो में मिलेगा सारा कुछ जैसे ज़बरदस्त लुक अच्छा पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज भी तोह चलिए बात करे क्या है इन मोटरसाइकिल में।

1. Yamaha FZS Fi V4

Yamaha FZS Fi V4 2024

यह है Yamaha की तरफ से आती है Yamaha FZS Fi V4 यह काफी बेहतरीन अच्छी और दमदार बाइक इस लिस्ट की इस बाइक में आते है दो मॉडल्स स्टैण्डर्ड और डीलक्स जिसके बेस मॉडल की कीमत है ₹1,57,494 (ऑन-रोड) मुंबई, यह बाइक डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील और सिंगल चैनल एबीएस आता ह, इसके अलावा एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न इंडीकेटर्स, मुलती फंक्शनल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आते है।

हमारे Top 5 Best Bike Under 2 Lakh लिस्ट में पहला अस्थान प्राप्त करता है बात करे इसकी इंजन की 149 cc सिंगल सिलिंडर इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियर-बॉक्स बनता है 12.2 bhp और 13.3 Nm टॉर्क इसके 13 लीटर के फ्यूल टैंक से मिलती है लगभग 60 kmpl की माइलेज इस मोटरसाइकिल का वजन 136 kg है।

2. TVS Apache RTR 200 4V

TVS Apache RTR 200 4V

TVS की मिड पावरफुल बाइक TVS Apache RTR 200 4V इस बाइक मे दो वैरिएंट्स आते है सिंगल चैनल एबीएस जिसकी कीमत ₹1,65,761 और ड्यूल चैनल एबीएस की कीमत ₹1,75,378 है दोनों ही कीमत (ऑन-रोड) मुंबई है, यह मोटरसाइकिल पॉवर्ड पैक है 197.75 cc BS6 इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियर-बॉक्स प्रोडूस करती है 20.2 bhp @8,500 rpm और 16.8 Nm टॉर्क @7,500 rpm बाइक का वजन 152 kg और 12 लीटर का फ्यूल टैंक दोनों ही टैरो में आता है सिंगल डिस्क ब्रेक।

इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में काफी फीचर्स है जैसे एलसीडी कंसोल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस बाइक का बेस्ट पार्ट इसमे आता है ब्लूटूथ फीचर जोकि राइडर के फ़ोन से कनेक्ट होक टर्न-बय-टर्न नेविगेशन, मैसेज और कॉल अलर्टस बताता है इसी वजह से हमारे Top 5 Best Bike Under 2 Lakh लिस्ट में दूसरा अस्थान प्राप्त करता है करता है.

3. Hero Xpulse 200 4V

Hero xPulse 200 4v

यह Hero कंपनी की एक डर्ट बाइक जैसी है जिसमे बड़े बड़े सस्पेंशन और बड़े व्हील आते है जिसकी मदद से यह बाइक किसी भी रोड पे बड़े ही आराम से चलने का दम रखती है इस मोटरसाइकिल में उतने फीचर्स नहीं है लेकिन पावर अच्छी है यह हमारे Top 5 Best Bike Under 2 Lakh लिस्ट में तीसरे पे है इसकी कीमत 1,77,796 (एक्स-शोरूम) मुंबई है .
यह मोटरसाइकिल 7 कलर में उपलब्ध है इसके इंजन की बात करे तोह इसमें 199.6 cc आयल-कूल इंजन आता है जो बड़ी आसानी से 18.9 bhp @ 8500 rpm और 17.35 Nm टॉर्क @ 6500 rpm बनता है, इसके 13 लीटर के फ्यूल टैंक मिलती है 40 kmpl की एवरेज बाइक का वजन सिर्फ 159 kg है।

4. TVS Ronin 225

2024 Tvs Ronin 225

TVS Ronin 225 यह बाइक का लुक काफी अलग है यह एक स्क्रेम्ब्लेर लुक में आती है इस कीमत में काफी हट के अलग लुक मिलता है जोकि देखने में बहूत ही अच्छी दिखती है यह मोटरसाइकिल 4 वैरिएंट्स और 7 कलर में में आती है, इसके सिंगल चैनल एबीएस की शुरुवाती कीमत ₹1,83,830 और ड्यूल चैनल एबीएस की कीमत ₹2,06,030 (एक्स-शोरूम) मुंबई है।

इसके अलावा इसमें आयल-कूल 225.9 cc का इंजन मिलता है जो 20.1 bhp और 19.93 Nm टॉर्क प्रोडूस करता है अपने 5- मैन्युअल गियर-बॉक्स की मदत से, इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक आता है जो लगभग 40 kmpl की एवरेज देता है, इस बाइक में फीचर की कोई कमी नहीं है आगे और पीछे दोनों में ही एलईडी लाइट्स है, गोल आकार का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है TVS के SmartXonnect Bluetooth module के साथ।

5. Royal Enfield Hunter 350
Royal Enfield Hunter 350 poster

Royal Enfield की सबसे ज़्यादा बिकने वाली बिकों में से एक है यह Royal Enfield Hunter 350 पिछले बहूत ही धूम से बिकी थी यह बाइक इसका लुक और राइडिंग बहूत ही कम्फर्टेबल है सिटी राइड्स के लिए इस मोटरसाइकिल में Royal Enfield का 349.34 cc एयर-कूल इंजन लगा हुआ है जो 20.2 bhp और 27 Nm टॉर्क प्रोडूस करता है बड़े ही आराम से इस बाइक का वजन 181 kg है और 36 kmpl की माइलेज 13 लीटर के फ्यूल टैंक से।

इस बाइक के बेस मॉडल की कीमत ₹1,84,819 (एक्स-शोरूम) मुंबई है इसके अलावा इसमें थोड़े बहोत फीचर्स भी है जैसे सेमि-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो दिखता है फ्यूल लेवल, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर,वार्निंग इंडीकेटर्स, ट्रिप मीटर और भी बहुत कुछ काफी डैशिंगबाइक है।


ये भी पढ़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Toyota Hilux Price in India और फीचर्स। Best Bike Under 1.5 lakh सिटी राइड के लिए। TVS Apache RTR 160 Racing Edition हुई लांच। 2024 Ducati Hypermotard 950 Price in India जानिए फीचर्स। Triumph Scrambler 400 X खरीदने से पहले ये बातें जानले।