Hero Mavrick 440 Launched, Features, Priced at Rs 1.99 lakh

Hero MotorCrop भारत की बड़ी कंपनियों में से एक बड़ा मोटरसाइकिल ब्रांड है जो काम कीमतों पर एक बढ़िया बाइक लांच करता है, इसी साल हीरो ने अपनी Hero Mavrick 440 का कुछी हफ्ते पहले Hero World 2024 में अनावरण किया जहाँ इसकी कीमतों और डिज़ाइन के बारे में बताया गया, Mavrick 440 की बुकिंग आज से खुल गई है बाइक की डिलीवरी अप्रैल से शुरू होगी, चलिए जानते है क्या रहेगी कीमत।

Hero Mavrick 440 Price In India

Hero Mavrick 440 Poster Image
– Hero Mavrick 440

बात करे Hero Mavrick 440 की तोह पूरे तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी जिसके बेस वैरिएंट की कीमत Rs. 1.99 lakh, बिच के वैरिएंट की कीमत Rs. 2.14 lakh और टॉप मॉडल की कीमत Rs. 2.24 lakh (एक्स-शोरूम) रहने वाली है।

इसके अलावा इस मोटरसाइकिल के टॉप वैरिएंट की कीमत लगभग Rs. 40,000 काम रहेगी इसके कॉम्पिटिटर Harley-Davidson X440 के बेस वैरिएंट से, तोह लीजिये यह तैयार है कम्पीट करने के लिए Royal Enfield की 350 cc की मोटरसाइक्लो से।

Hero Mavrick 440 Engine

हीरो मावरिक द्वारा संचालित है एयर-कूल / आयल-क्यूले, 440cc सिंगल किसलिन्दर इंजन जो बनता है 26 Bhp हार्सपावर @6000 Rpm और 36Nm टॉर्क @4000 Rpm कंपनी का मानना है की इस मोटरसाइकिल का 90 प्रतिशत टॉर्क 2000 Rpm पे ही उपलब्ध है Mavrick 440 में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है स्लिप-और-असिस्ट कलच के साथ।

Hero Mavrick 440 Features

बात करे Mavrick 440 के फीचर्स साइड की तोह आगे की ओर ज़बरदस्त तेज़ रौशनी वाला H-Shaped एलईडी डीआरएल साथी में दो नार्मल साइज के टर्न इंडीकेटर्स यह बाइक लुक और डिज़ाइन काफी हदतक प्रेरित है हार्ले डैविडसन X440 से, यह बाइक में आता है 43mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और डबल-साइडेड शॉक अब्सॉरबेर पीछे की ओर हैंडल सस्पेंशन, ब्रेक की बात करे तोह दोनों ही टैरो में डिस्क ब्रेक्स आती है ड्यूल-चैनल ABS के साथ, इस मोटरसाइकिल का सारा स्पेसिफिकेशन और फीचर्स यूनिक है, यह बाइक का बेस वैरिएंट में एक कलर और स्पॉक्ड व्हील मिलते है , मिड वैरिएंट में अलॉय व्हील और दो कलर मिलते है और टॉप वैरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डायमंड कट एलाय व्हील मिलते है।

ये भी पढ़े :  Range Rover Evoque Price in India 2024 लांच हुई इस कीमत में, आपका यह जानना बेहद जरूरी।

Hero Mavrick 440 Rivals

यह एक बेहतरीन मोटरसाइकिल होने के कारण और इसकी कीमत को मद्देनज़र रखते हुए इस मोटरसाइकिल यह कुछ कॉम्पिटिटर्स है Royal Enfield Bullet 350 (Rs 1.74 lakh-2.16 lakh), Honda CB350 (Rs 2 lakh-2.18 lakh), Royal Enfield Classic 350 (Rs 1.93 lakh-2.25 lakh) और हाल ही में लांच हुई Jawa 350 (Rs 2.15 lakh) .

ये भी पढ़े : 5 New SUVs Confirmed to Launch in India Soon – Tata, Mercedes, Hyundai
Top 5 Best Bike Under 2 Lakh in India – Features, Engine, Design अभी देखे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Toyota Hilux Price in India और फीचर्स। Best Bike Under 1.5 lakh सिटी राइड के लिए। TVS Apache RTR 160 Racing Edition हुई लांच। 2024 Ducati Hypermotard 950 Price in India जानिए फीचर्स। Triumph Scrambler 400 X खरीदने से पहले ये बातें जानले।