2024 BYD Electric Car जाने क्या है फीचर, इंटीरियर और कीमत के बारे में।

इंडिया में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मार्किट बहोत ही तेज़ी से बढ़ रही है इसी इलेक्ट्रिक कार के चलते BYD Electric Car कंपनी तेज़ी से धूम मचा रही है, सभी बड़े बड़े कार मैन्युफैक्चरर भी अपनी इलेक्ट्रिक कार लांच कर रहे है, बीवाईडी भी काफी अच्छा इंटीरियर और फीचर्स दे रही है जाने आखिर और क्या है इस इलेक्ट्रिक कार में।

Byd Seal Exterior
BYD Seal Exterior

BYD Electric Car Seal

BYD Electric Car का टॉप मॉडल BYD Seal है यह कार का डिज़ाइन कांसेप्ट “Ocean Aesthetics” पे बेस्ड है जो दिखने में ज़बरदस्त फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ लोअर बॉडी पोस्चर और लांग व्हीलबेस में आती है यह इलेक्ट्रिक कार का शेप काफी हद्द तक एयरोडायनामिक बनाया गया है जो 0-100 kmph सिर्फ 3.8s में जाती है,इस कार में तीन वैरिएंट्स उपलब्ध है BYD Seal Price in India शुरुवाती कीमत Rs.41.00 Lakh से Rs. 53.00 Lakh (एक्स-शोरूम) है।

BYD Seal Exterior

बात करे एक्सटेरियर की तोह बहोत एलिगेंट और स्टाइलिंग डिज़ाइन है सामने की ओर डबल-यु फ्लोटिंग एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स काफी अच्छे विजिबिलिटी के साथ और निचे की तरफ चार लाइन में Glistening “Ripple” Lamp और इस कार में वाटेरड्ऱॉप साइड मिर्रोर्स जो इस कार की लुक को काफी एनहान्स कर रहा है बात करे पीछे की तोह बॉउंडलेस मैट्रिक्स एलईडी टेल लाइट, बात करे BYD Seal के टायर की तोह 19 इंच के प्रिसिशन ब्लेड व्हील डिस्क ब्रेक के साथ।

ये भी पढ़े : Kawasaki Ninja 500 Launched in India, Specification, Priced at Rs 5.24 Lakhs

BYD Seal Interior

BYD Electric Car लुक्सुरिओउस, स्पोर्टी, स्पेसियस इंटीरियर ब्लोस्टरेंड स्पोर्ट्स सीट्स जिनमे मिलता है स्पोर्टिनेस्स, सीट वेंटिलेशन, सीट हीटिंग, मेमोरी सीट्स, इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट के साथ और पीछे की सीट्स बहोत ही कम्फर्टेबल और स्पेसियस है 60/40 स्प्लिट फोल्डिंग सीट्स, BYD Seal का डैशबोर्ड काफी एडवांस और फ़ीचरिस्टिक दीखता है क्रिस्टल गैरशिफ़्ट जो वाटर ड्रॉपलेट से प्रेडिट है और भी बहोत कुछ।

Byd Seal Interior
BYD Seal Interior

BYD Seal Safety & Features

बीवाईडी सील को EURO NCAP की तरफ से 5-स्टार रेटिंग मिली है और 8-एयरबैग इसके अलावा फीचर्स मे इलेक्ट्रानिकली हिडन फ्लश दूर हैंडल रिक्वेस्ट सेंसर के साथ, BYD Electric Car मे 10.25 इंच फुल एलसीडी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, दिखता है पावर मीटर, स्पीडोमीटर, चार्जिंग, ड्राइविंग रेंज, ट्रिप मीटर और वायरलेस चार्जिंग upto 15W, हेड्स-उप-डिस्प्ले, और बहोत ही बड़ा एक 15.6Inch रोटेटिंग स्क्रीन 1080p हाई रेसोलुशन के साथ, इलेक्ट्रिक टेल गेट और इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबले AC वेंट्स और भी बहोत।

ये भी पढ़े : 2024 Tata, Mahindra, Jeep और Mercedes की तरफ से लांच हुई इनकी Facelift गाडी इनकी डिटेल और क्या होगी कीमत।

BYD Seal Performance

BYD Seal बेस मॉडल में मिलता है 61.44 kWh, Lithium Ion बैटरी मिड और टॉप मॉडल में मिलती है 82.56 kWh, Lithium Ion पावर प्रोडूस करती है 201 bhp – 523 bhp और 310 Nm – 670 Nm टॉर्क यही नहीं 15 मिनट के चार्ज मे देगी 200km की रेंज और फुल चार्ज मे 650km तक की रेंज।

Fuel TypeElectric
DriveTrainRWD & AWD
Acceleration3.8 to 7.5 seconds

 BYD Electric Car Atto 3

BYD Electric Car मॉडल BYD Atto 3 इंडिया की पहली सोपर्टी बोर्न Born E-SUV है यह कार का डिज़ाइन कांसेप्ट “Born EV Platform” पे बेस्ड है  जिसकी लुक्स काफी शार्प्लाईन, स्ट्रांग, स्पोर्टी पोस्चर के साथ आती है BYD ATTO 3 सिर्फ दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है एक्सटेंड रेंज और स्पेशल एडिशन BYD Atto 3 Price in India शुरुवाती कीमत Rs.33.99 Lakh से Rs. 34.49 Lakh (एक्स-शोरूम) है।

BYD Atto 3 Exterior

BYD Atto Exterior
BYD Atto 3 Exterior

बात करे एक्सटेरियर की तोह बहोत एलिगेंट और स्टाइलिंग डिज़ाइन है सामने की ओर क्रिस्टल एलईडी कॉम्बिनेशन हेडलाइट्स अच्छे विजिबिलिटी के साथ और पीछे की साइड वन पीस एलईडी टेल लाइट स्ट्रिप दिखने में काफी सुन्दर है Atto 3 का बॉडी शेप पावरफुल और फूल एयरोडायनामिक है, बात करे BYD Atto के टायर की तोह 19 इंच के  स्पोर्टी व्हील हब डिस्क ब्रेक के साथ।

ये भी पढ़े : ग्लोबल मार्किट में 2025 Skoda Octavia Facelift को पेश किया गया – यह रहे इसके फीचर्स और धसू लुक्स।

BYD Atto 3 Interior

BYD ATTO 3 का इंटीरियर मॉडर्न स्पोर्टी प्रीमियम फिनिश में आता है इस कार में मॉडर्न स्टाइल कॉकपिट मिलता है हर एक एलिमेंट को बहोत ही इत्मीनान से डसैं किया गया है ख़ास बात इसमें अभोत ही बड़ी पनारोमिस सनरूफ मिलती है जिसकी लम्बाई 1,261mm और चौड़ाई 849mm है जिसकी वजह से केबिन काफी खुला खुला लगता है ATTO 3 के इंटीरियर में बहोत ही अनोखे डिज़ाइन पैटर्न मिलते है जो गाडी के लुक्स को और भी अच्छा बना देते है जैसे पुश टाइप इलेक्ट्रॉनिक गियर लीवर, ट्रेडमिल स्टाइल आर्मरेस्ट और गृप स्टाइल डोर हैंडल।

Byd Atto 3 Interior
BYD Atto 3 Interior

BYD Atto 3 Safety & Features

बीवाईडी अट्टो को EURO NCAP की तरफ से 5-स्टार रेटिंग मिली है इसमें 7-एयरबैग आते है इसके अलावा 12.8-inch रोटेटिंग सेंटर स्क्रीन जिसमे मिलते है ढेर सारे फंशन्स जैसे वौइस् रिमाइंडर, ब्लूटूथ कालिंग, ब्लूटूथ म्यूजिक और ज़बरदस्त फीचर जैसे वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक ओपन / क्लोज टेल गेट, NFC Card Key गाडी को लॉक और अनलॉक करने के लिए, आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रैकिंग, क्रूज कण्ट्रोल और बहोत कुछ।

BYD Atto 3 Performance

BYD Atto 3 के दोनो ही मॉडेल में 60.48 kWh, Lithium Iron Phosphate बैटरी 1 परमानेंट मैगनेट सिन्क्रोनस मोटर, जो जनरेट करते है 201 bhp 310 Nm टॉर्क 0-100km की स्पीड सिर्फ 7.3s और 0% से 80% सिर्फ 50 मिनट में रेंज मिलेगी 521km इस कार मे आती है ब्लेड बैटरी जो 3000 बार तक चार्ज डिस्चार्ज हो सकती है।

Fuel TypeElectric
Driving Range521 km
DriveTrainFWD
Seating Capacity5 Seater

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Toyota Hilux Price in India और फीचर्स। Best Bike Under 1.5 lakh सिटी राइड के लिए। TVS Apache RTR 160 Racing Edition हुई लांच। 2024 Ducati Hypermotard 950 Price in India जानिए फीचर्स। Triumph Scrambler 400 X खरीदने से पहले ये बातें जानले।