Kawasaki Ninja 500 Launched in India, Specification, Priced at Rs 5.24 Lakhs

जी हाँ इंडिया में लांच हो चुकी है Kawasaki Ninja 500 यह बाइक 451cc  इंजन, ज़बरदस्त लुक और ढेर सारे फीचर्स के साथ आएगी, वैसे आप तोह जानते ही होंगे युवाओं के बीच कावासाकी की मोटरसाइकिल कितनी ही फेमस है और क्योनाही कावासाकी इतनी बेहतरीन जो बाइक बनता है काफी पावरफुल और रेरेलिएबल तो इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है कावासाकी की Ninja 500 के फीचर, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बने रहे।

Kawasaki Ninja 500 Price in India

इंडिया में कावासाकी ने लांच जिस कीमत पे अपनी Kawasaki Ninja 500 को लांच किया है वह काफी ही ज़बरदस्त है, यह मोटरसाइकिल बहोत ही पावरफुल बाइक है जिसको कावासाकी ने लांच किया है 5.24 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) इस Ninja 500 की सबसे बड़ी कॉम्पिटिटर Aprilia RS457 और KTM RC 390 रहने वाली है।

Kawasaki Ninja 500 Bs6
– Kawasaki Ninja 500

कावासाकी निंजा 500 Design

बात करे Kawasaki Ninja 500 लुक्स और डिज़ाइन की तोह कई हद्द तक अपने ही फॅमिली की कुछ बाइको से मैच करती है यह कह सकते है की कावासाकी निंजा Zx-10R और Zx-6R से प्रेरित है, यह बाइक का लुक काफी फैसिनेटिंग और स्पोर्टियर शार्प डिज़ाइन है और इस मोटरसाइकिल में सिर्फ मैटेलिक स्पार्क ब्लैक कलर आता है इस बाइक पे बहोत ही अपीलिंग दीखता है।

कावासाकी निंजा 500 Features

बात करे Kawasaki Ninja 500 Features की तो यह बाइक बेस्ड है ट्रेलिस फ्रेम पे इसकली बॉडी पैनल के अंदर आता है टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर मोनोशॉक सस्पेंशन, इस बाइक में 17 इंच के एलाय व्हील आते है दोनों ही टायर में डिस्क ब्रेक उपलब्ध आगे में 310mm और पीछे में 220mm डिस्क साइज। यही नहीं LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ, 14 लीटर फईल टैंक, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, फ्यूल इंडिकेटर और भी बेसिक जानकारी।

Kawasaki Ninja 500 Front Look
– Kawasaki Ninja 500 Specification

कावासाकी निंजा 500 Specifications

Kawasaki Ninja 500 Specification यह स्पोर्ट बाइक संचालित है 451cc लिक्विड-कूल पैरेलल इंजन जो जनरेट करता है 45 हॉर्सपावर @9000rpm और 42.6Nm का टॉर्क @6000rpm और यह स्पोर्ट बाइक 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स, असिस्ट एंड स्लिपर क्लच के साथ आती है।

इसके अलावा इसमें 14 लीटर फ्यूल टैंक और इस बाइक का वजन 172kg है, जिसकी लम्बाई 1995mm, चौड़ाई 730mm, हाइट 1120mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 145mm और सीट हाइट 785mm है।

SpecificationValue
Engine451cc liquid-cooled parallel-twin
Power45 horsepower @ 9000rpm
Torque42.6Nm @ 6000rpm
Transmission6-speed manual with assisted and slipper clutch
Fuel Tank Capacity14 liters
Weight172kg
Length1995mm
Width730mm
Height1120mm
Ground Clearance145mm
Seat Height785mm

अक्सर पूछा गया सवाल :

1. Kawasaki Ninja 500 Price in India क्या है?

कावासाकी निंजा 500 की भारत में लॉन्च की गई कीमत ₹5.24 लाख (एक्स-शोरूम) है।

2. Kawasaki Ninja 500 का इंजन कितनी cc का है?

कावासाकी निंजा 500 में 451cc का लिक्विड-कूल्ड पैरलल ट्विन इंजन लगा है।

3. Kawasaki Ninja 500 की Mileage क्या है?

कावासाकी निंजा 500, 14 लीटर के फ्यूल टैंक की मदद से 23.4 kmpl का देती है।

4. Kawasaki Ninja 500 के बड़े कॉम्पिटिटर कौन-कौन है?

इस बाइक के बड़े कॉम्पिटिटर है Aprilia RS 457 और KTM RC 390।

5. Kawasaki Ninja 500 कौन-कौन से कलर उपलब्ध है?

यह बाइक केवल मैटेलिक स्पार्क ब्लैक कलर में उपलब्ध है।

ये भी पढ़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Toyota Hilux Price in India और फीचर्स। Best Bike Under 1.5 lakh सिटी राइड के लिए। TVS Apache RTR 160 Racing Edition हुई लांच। 2024 Ducati Hypermotard 950 Price in India जानिए फीचर्स। Triumph Scrambler 400 X खरीदने से पहले ये बातें जानले।