2024 की पांच किफायती Adventure Bike मात्र ₹3 lakhs के अंदर।

हम बात करेंगे पांच किफायती Adventure Bikes मात्र ₹3 lakhs के अंदर जानेंगे क्या है फीचर्स, परफॉरमेंस और माइलेज इस लिस्ट में शामिल है KTM, Royal Enfield, Hero, Yezdi और Suzuki ब्रांड्स की बाइके देखते है कौन है ज़्यादा बेहतर बने रहे।

Top Five Affordable Adventure Bike List :

  1. Hero Xpulse 200 4V
  2. Suzuki V-Storm SX
  3. Yezdi Adventure
  4. KTM 250 Adventure
  5. Royal Enfield Himalayan 450

Hero Xpulse 200 4V

Hero Xpulse 200 4V
– Hero Xpulse 200 4V

Price : ₹ 1,46,395 से ₹ 1,53,773

Hero Xpulse 200 4V एक बहोत ही शानदार Adventure Bike है काम बजट में यह एडवेंचर बाइक दिखने में काफी स्टेडी अडवेंचरेर बाइक दिखती है नार्मल फीचर्स मिलते है बात करे इस हीरो एक्सपलस के राइड क्वालिटी के बारे में बहोत ही कम्फर्टेबले है और रिफाइंड इंजन मिलता है, इस बाइक में हमे एलईडी लाइट देखने को नहीं मिलती है, बात करे इसके इंजन की तो आयल-कूल्ड सिंगल सिलिंडर 199.6 cc प्रोडूस करता है 18.9 bhp @ 8500 rpm और 17.35 Nm ट्रक @ 6500 rpm इसके अलावा 13 लीटर के फ्यूल टैंक से 32.9 kmpl की एवरेज इस बाइक का वजन 159 kg, सीट हाइट 825mm, कुल लम्बाई 2222 mm और 220mm ग्राउंड क्लीयरेंस।

ये भी पढ़े : Best Bike Under 1.5 lakh For College Students जाने लुक्स के बारे में पावर, स्पेसिफिकेशन और माइलेज।

Suzuki V-Strom SX

Suzuki V-Strom SX
– Suzuki V-Strom SX

Price : ₹ 2,14,583

यह है Suzuki V-Storm SX 250 यह बाइक सुजुकी एक काफी रिलाएबल बाइक ब्रांड है वी-स्टॉर्म में एक ही वैरिएंट उपलब्ध है स्टैण्डर्ड इस Adventure Bike की राइड क्वालिटी काफी कम्फर्टेबले है सिटी राइड में और एडवेंचर जांघो पे भी काफी बेहतरीन सस्पेंशन मिलता है वी-स्टॉर्म में और साथ ही में अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस भी 205 mm का, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर और ओडोमीटर के साथ इस बाइक में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है, बढ़ते है इसके इंजन की तरफ आयल-कूल्ड 249 cc जनरेट करता है 26.1 हार्सपावर और 22.2 Nm टॉर्क 12 लीटर का फ्यूल टैंक 36 kmpl का एवरेज फुल टैंक में जाती है 444 km इसके अलावा इस बाइक का वजन 167 kg और सीट हाइट 835 mm.

Yezdi Adventure

Yezdi Adventure
– Yezdi Adventure

Price :  ₹ 2,18,252

इंडियन मार्किट में Yezdi कंपनी काफी तेज़ी से मचा रही है धूम यह कंपनी एक से बढ़कर एक शानदार लुकिंग बाइक लांच की है यह है Yezdi Adventure Bike बात करे इसके लुक्स की तोह काफी हद्द तक रॉयल एनफील्ड की हिमालयन जैसी दिखती है लेकिन इस बाइक का जो 300cc का इंजन है काफी रिफाइनेड और अच्छी परफॉरमेंस देता है सिर्फ दो कलर में उपलब्ध है, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमे हर एक ज़रूरी फीचर्स है, यह बाइक में आता है लिक्विड-कूल्ड 334cc इंजन प्रोडूस करता है 29.89 हार्सपावर और 29.84 Nm टॉर्क साथ ही में एक बड़ा 15.5 लीटर का फ्यूल टैंक देता है 30 kmpl की माइलेज, 140 Kmph की टॉपस्पीड, तीन राइडिंग मोड्स आते है रोड, रेन और ऑफ-रोड इसके अलावा बाइक का वजन 198 kg और 815 mm की सीट हाइट 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस।

ये भी पढ़े : 2024 New Maruti Swift Launched Prices are Starts From Rs 6.49 Lakhs।

KTM 250 Adventure

KTM Duke 250 Adventurer
– KTM Duke 250 Adventure

Price : ₹ 2,45,233

केटीएम जानी जाती है अपनी पावर्स को लेके युवाओं में काफी ज़्यादा पॉपुलर है केटीएम बाइक्स वैसे ही इस KTM 250 Adventure bike में मिलेगे भरपूर परफॉरमेंस साथी में अच्छी ऑफ-रोड कैपेबिलिटीज केटीएम एडवेंचर में आता है 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स, लिक्विड-कूल्ड 248.76cc इंजन जनरेट 29.63 हार्सपावर और 24 Nm टॉर्क बाइक की टॉपस्पीड 135 Kmph, और 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक 31 kmpl की माइलेज, बाइक का कुइल वजन 177 kg, सीट हाइट 834 mm और 200 mm ग्राउंड क्लीयरेंस।

Royal Enfield Himalayan 450

Royal Enfield Himalayan 450
– Royal Enfield Himalayan 450

Price : ₹ 2,85,00

रॉयल एनफील्ड सबसे माना जाना मोटरसाइकिल ब्रांड इंडिया का इस Adventure Bikes की लिस्ट में यह बाइक सबसे अछिओ और सबसे काम मेंटेनन्स वाली एडवेंचर बाइक है Royal Enfield Himalayan 450 में कुल चार वैरिएंट्स मौजूद है बेस, पास, समिट और हनले ब्लैक हिमालयन में आता है ज़बरदस्त 452cc लिक्विड-कूल्ड इंजन प्रोडूस 39.47 हार्सपावर और 40 Nm टॉर्क ऑफर करती है गज़ब की राइड क्वालिटी इस बाइक में एलाय व्हील्स का ऑप्शन नहीं है सब मॉडल्स में स्पोक व्हील्स मिलेंगे, बात करे फीचर्स की तो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट मीटर दिखाएगा सभी ज़रूरी जानकारी और इसके बड़े 17 लीटर के फ्यूल टैंक से मिलेगी 30 kmpl की माइलेज, बाइक का वजन 196 kg है, सीट हाइट 825 mm और 230 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस।

ये भी पढ़े : 2024 BYD Electric Car इंडिया में मचा रही है धूम, कोई नहीं कर पायेगा इस कार का मुकाबला जाने क्या है फीचर, इंटीरियर और कीमत के बारे में।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Toyota Hilux Price in India और फीचर्स। Best Bike Under 1.5 lakh सिटी राइड के लिए। TVS Apache RTR 160 Racing Edition हुई लांच। 2024 Ducati Hypermotard 950 Price in India जानिए फीचर्स। Triumph Scrambler 400 X खरीदने से पहले ये बातें जानले।