Best Bike Under 1.5 lakh For College Students जाने लुक्स के बारे में पावर, स्पेसिफिकेशन और माइलेज। 

Best Bike Under 1.5 lakh For College Students : भारतीय बाजार बड़ी ही तेज़ी से बाइक लांच हो रही है काम बजट वाली और बड़े बजट वाली भी इस आर्टिकल में हमने चुन के best bike for college students लिस्ट बनाई है जो की होगी Under 1.5 lakh जो कोई भी कॉलेज विद्यार्थी बड़ी आसानी से खरीद सके हमारे साथ बने रहे और जाने लुक्स के बारे में पावर, स्पेसिफिकेशन और माइलेज।

Best Bike Under 1.5 lakh For College Students :

  1. Hero Xtreme 125R

  2. TVS Raider 125
  3. TVS Apache RTR 160 4v
  4. Yamaha FZS Fi V4
  5. Suzuki Gixxer SF

Hero Xtreme 125R

Best Bike Under 1.5 lakh For College Students
– Hero Xtreme 125

हीरो इंडिया का जाना माना बड़ा बाइक मैन्युफैक्चरर ब्रांड है जो बजट में best bike लांच करता है जिसमे कपाबिलिटी, ज़बरदस्त पावर, माइलेज बजट में गज़ब की लुक्स भी, बात करे हीरो एक्सट्रीम के लुक्स की तोह काफी नेकेड स्पोर्ट्स टाइप यह बाइक दिखती शार्प कार्नर लुक्स और डिसेंट परफॉरमेंस आल एलईडी लाइट सेटअप इस बाइक पे कॉलेज विद्यार्थी इस्पे जा सकते है, हमारे best bike under 1.5 lakh for college students लसित में यह बाइक पहले नंबर पर है बात करे Hero Xtreme 125R के इंजन की एयर-कूल्ड 125cc सिंगल सिलिंडर इंजन जनरेट करता है 11.4 हार्सपावर @ 8250 rpm और 10.5 Nm टॉर्क @ 6000 rpm यह बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है, 10 लीटर के फ्यूल टैंक से देती है 60kmpl माइलेज, hero xtreme 125r top speed 95 Kmph है, इसके अलावा Hero Xtreme 125R में दो वर्शन आते है IBS और सिंगल चैनल एबीएस दोनों मॉडल में मिलते है डिस्क ब्रेक्स और एलाय व्हील्स, Hero Xtreme 125r on road price दोनों मॉडल की ₹ 1,17,335 से ₹ 1,22,624.

TVS Raider 125

TVS Raider
– TVS Raider

TVS नाम तोह सुना ही होगा कोन नहीं जनता इस बाइक ब्रांड को मेड इन इंडिया जो है इस कंपनी की यह TVS Raider 125 काफी तीजी धूम मचा रही भारतीय बाज़ार में इस कीमत में, इस बाइक के लुक्स, परफोर्मन्स, फीचर्स क्या नहीं है इस बाइक में टीवीएस रेडर best bike for college students रह सकती है इस बाइक को Bharat Mobility Expo 2024 में शोकेस किया गया था तबसे अब तक यह काफी चर्चे में है, TVS Raider 125 में हमें मिलता है एयर/आयल कूल्ड 124.8 cc सिंगल सिलिंडर इंजन जो पावर बनता है 11.2 हार्सपावर @ 7500 rpm और 11.2 Nm टॉर्क @ 6000 rpm पे यह परफॉरमेंस, लुक्स और साथी माइलेज में भी ज़बरदस्त है 10 लीटर के फ्यूल टैंक से देती है 56.7kmpl की माइलेज, 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स की मदद से टॉप स्पीड 99 Kmph है, हमारे best bike under 1.5 lakh for college students लसित में यह बाइक दूसरे नंबर पर है यह बाइक में कुल चार वैरिएंट्स आते है TVS Raider 125 on road price है ₹ 1,17,180 से ₹ 1,28,588.

ये भी पढ़े : 2024 New Maruti Swift Launched Prices are Starts From Rs 6.49 Lakhs।

TVS Apache RTR 160 4v

Apache RTR 160 4V
– Apache RTR 160 4V

यह रही TVS की तरफ से एक और शानदार best bike for college students के लिए अब्ब क्या करे टीवीएस इतनी अच्छी बाइक जो बनती है इतनी कीमतों पे इतना कुछ जो देती है परफॉमस से लेके भरी फीचर तक यह बाइक पूरी तरह से पैक है अगर आपको चाहिए माइलेज, पावर और फीचर्स भी तोह आप इस बाइक को कंसीडर कर सकते है, हमारे best bike under 1.5 lakh for college students लसित में यह बाइक तीसरे नंबर पर है TVS Apache RTR 160 4v में कुल पांच मॉडल्स आते है सिंगल चैनल एबीएस, ड्यूल डिस्क ब्लूटूथ, ड्यूल डिस्क एबीएस, स्पेशल एडिशन और ड्यूल चैनल एबीएस इस बाइक को मिलती है आयल कूल्ड 159.7cc सिंगल सिलिंडर इंजन प्रोडूस 17.31 हार्सपावर @ 9250 rpm और 14.73 Nm टॉर्क @ 7250 rpm, इसके अलावा RTR 160 4v में तीन राइडिंग मोड्स आते है स्पोर्ट्स, अर्बन और रेन, टॉप स्पीड है 114 Kmph, माइलेज 45 kmpl और 12 लीटर का फ्यूल टैंक RTR 160 4v Price शुरू होती है ₹ 1,50,731 से ₹ 1,71,512.

ये भी पढ़े : 2024 BYD Electric Car इंडिया में मचा रही है धूम, कोई नहीं कर पायेगा इस कार का मुकाबला जाने क्या है फीचर, इंटीरियर और कीमत के बारे में।

Yamaha FZS Fi V4

Yamaha FZS Fi V4
– Yamaha FZS Fi V4

यामाहा बड़े बाइक ब्रांडो में से एक बड़ा ब्रांड है यामाहा नार्मल बाइक से लेके सुपरबाइक तक बनती है युवाओ में यामाहा ब्रांड के मोटरसाइक्लो की काफी ज़्यादा चर्चा है Yamaha FZS Fi V4 हमारे best bike under 1.5 lakh for college students लसित में यह बाइक चौथे नंबर पर है यह बाइक आल राउंडर इस बाइक में फीचर्स, पावर, परफॉरमेंस की कोई कमी नहीं है इस बाइक को जैसा चाहे उस तरह चला सकते है काफी कम्फर्टेबले है चलने में, बात करे फीचर्स की आल एलईडी लाइट सेटअप दिया गया है साथ ही में डिजिटल मीटर भी Yamaha FZS Fi V4 में दो मॉडल आते है स्टैण्डर्ड और डीलक्स इस बाइक की कीमत ₹ 1,57,494 से ₹ 1,58,060 है बात करे इंजन की एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर 149 cc इंजन पावर बनती है 12.2 हार्सपावर @ 7250 rpm और 13.3 Nm टॉर्क @ 5500 rpm, 115 Kmph की टॉप स्पीड, 13 लीटर फ्यूल टैंक और 49.5 kmpl की माइलेज।

ये भी पढ़े :  2024 Tata, Mahindra, Jeep और Mercedes की तरफ से लांच हुई इनकी Facelift गाडी इनकी डिटेल और क्या होगी कीमत।

Suzuki Gixxer SF

Suzuki Gixxer Sf
– Suzuki Gixxer Sf

सुजुकी एक जापानीज मोटरसाइकिल ब्रांड है जो बहोत कम्फर्टेबले और रिलाएबल मोटरसाइकिल बनाता है बजट रेंज में भी और महंगी रेंज में भी, सुजुकी की Gixxer SF हमारे best bike under 1.5 lakh for college students लसित में यह बाइक पांचवे नंबर पर है बात करे लुक्स की तोह स्पोर्टी एयरोडायनामिक डिज़ाइन है दिखने में काफी अच्छी दिखती है Suzuki Gixxer SF मी कुल 2 वैरिएंट आते है स्टैण्डर्ड और डीलक्स कीमत शुरू होती है ₹ 1,65,871 से ₹ 1,78,970 बड़े ही आरामसे सिटी में भी चला सकते है इस बाइक में मिलता है 155 cc ऐरक्यूलेड़ इंजन 13.4 हार्सपावर @ 8000 rpm और 13.8 Nm टॉर्क @ 6000 rpm और 45 kmpl माइलेज 12 लीटर के फ्यूल टैंक से 125 Kmph की टॉपस्पीड फुल टैंक में कुल रेंज 540 km.

ये भी पढ़े : Kawasaki Ninja 500 Launched in India, Specification, Priced at Rs 5.24 Lakhs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Toyota Hilux Price in India और फीचर्स। Best Bike Under 1.5 lakh सिटी राइड के लिए। TVS Apache RTR 160 Racing Edition हुई लांच। 2024 Ducati Hypermotard 950 Price in India जानिए फीचर्स। Triumph Scrambler 400 X खरीदने से पहले ये बातें जानले।