2024 की अपकमिंग New Bike लांच, Kawasaki, BMW और Bajaj की तरफ से।

2024 Upcoming New Bike : भारत में गाड़ियां की मांग बहोत ज़्यादा मात्रा में बढ़ती जा रही है इसी के चलते Kawasaki, BMW और Bajaj की तरफ से हो रही है इनकी नई मोटरसाइकिल जाने क्या है फीचर और कीमत।

Kawasaki W230 Retro

New Bike Kawasaki W230 Retro
– Kawasaki W230 Retro

कावासाकी एक बहोत बड़ा मोटरसाइकिल ब्रांड है इनके प्रोडक्शन सभी केटेगरी की मोटरसाइकिल उपलब्ध है स्पोर्ट्स बाइक में “Ninja” ऑफरोड में “Versys” और और नेकेड स्पोर्ट में “Z” सीरीज यह है इनकी रेट्रो स्टाइल वाली “W” सीरीज, काफी मज़ेदार सीरीज है यह इसमें बाइक का स्टाइल एक रेट्रो तरीके में होता जिसकी रोड प्रजेंस बहोत ही ज़बरदस्त है।

अपकमिंग New Bike Kawasaki W230 जिसका डिज़ाइन पूरी तरह से ओल्ड स्कूल रेट्रो लुक्स में आता है. इस बाइक में सिंगल पीस लेदर सीट्स आती है, राउंड हेडलाइट्स और काफी शरपैड फ्यूल टैंक. W230 का लुक्स पूरी तरह से इनके पिछले W175 और W800 की तरह है।

बात करे फीचर की काफी कुछ रिवील होना बाकी है हालाँकि फीचर में बाइक को मिल सकता है एबीएस, साइड स्टैंड सेंसर और आयल-कूल सिंगल सिलिंडर इंजन 5-गियर्स के साथ. Kawasaki W230 में मिलेंगे टेलीस्कोपिक फ्रंट शोकप और पीछे की तरफ डबल स्प्रिंग और बाकी सब वैसेही इनके पुराने रेट्रो बाइक्स की तरह।
शायद से यह W230 पहले इंटरनेशनल मार्किट में लाइ जाएगी फिर उसके बाद इंडिया में कीमत अभी तक कन्फर्म नहीं है।

ये भी पढ़े : Kawasaki Ninja 500 Launched in India, Specification, Priced at Rs 5.24 Lakhs

Kawasaki Versys-X 300

Kawasaki versys x300
– Kawasaki Versys X300

Kawasaki की New Bike Versys-X 300 रहेगी कावासाकी की सबसे सस्ती ऑफरोड मोटरसाइकिल जिसकी Kawasaki Versys X300 Price in India रह सकती है ₹ 4,80,000 से ₹ 5,20,000 के बिच एक्स-शोरूम इस साल के आखिर तक हो सकती है लांच। कावासाकी वेर्सिस-X 300 में मिलेगा 296cc का लिक्विड-कूल डबल किसलिन्दर इंजन प्रोडूस करेगा 38.7 हार्सपावर और 25.7Nm टॉर्क इंडियन मार्किट में इस बाइक के कॉम्पिटिटर होंगे Honda NX500, Zontes 350T और Benelli TRK 502.

BMW R 1300 GS

Bmw R1300 GS
– BMW R1300 GS

सबसे अच्छी सबसे बेहतर ऑफरोड केटेगरी की नंबर एक बाइक कोई मुकाबला नहीं है इस BMW R 1300 GS का भपूर फीचर के साथ आती है यह मोटरसाइकिल बीएमडब्लू R 1250 GS के कामयाब होने के बाद बीएमडब्लू लांच कर रही है अपनी इस new bike को।

इस बाइक में लगा है नया रिफाइंड 1300cc डबल किंलिंडर बॉक्सर इंजन 6-गियर के साथ प्रोडूस करता है 145 हार्सपावर और 149Nm टॉर्क. चार राइडिंग मोड्स मिलते है रेन, ईको, रोड और एंडुरो, बाइक की टॉपस्पीड 195 kmph, 19 लीटर का फ्यूल टैंक, अगले और पिछले दोनों ही टायर में आते है डिस्क ब्रेक्स।
इस बाइक में डिजिटल मीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल इंडिकेटर, हैजर्ड लाइट, अलार्म, दो ट्रिपमीटर, गियर इंडिकेटर, एलईडी साइड इंडिकेटर और सर्विस इंडिकेटर जैसे ढेर सारे फीचर्स आते है BMW R1300 GS Price in India ₹ 21,00,000 से ₹ 24,00,000 के बिच होगी।

बीएमडब्लू ख़ास करके अपने इंजन के लिए जानी जाती है बीएमडब्लू की बिको की पावर अनमेचेबल होती है इसी तरह इनकी सभी बाइक चाहे वो स्पोर्ट हो या एडवेंचर सब में मिलती है ज़बरदस्त पावर काफी कमाल का राइडिंग एक्सपीरियंस मिलता है।

ये भी पढ़े : Best BMW Bike Under 4 Lakh जानिए क्या है फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन

Bajaj CNG Bike

Bajaj CNG Bike
– Bajaj CNG Bike

इंडिया की पहले प्रोडक्शन बाइक होगी Bajaj CNG इसी महीने होने वाली थी लांच पर किसी कारन Bajaj CNG Bike Launch Date अब 17 जुलाई 2024 है. यह पहली बाइक होगी जो पेट्रोल और सीएनजी डबल फ्यूल सेटअप के साथ आएगी, यह बाइक 125cc में आ सकती है Bajaj CNG Bike Price in India होगी Rs 80,000 के करीब देखते है आखिर कैसी होगी लुक्स और क्या फीचर मिलते है।

ये भी पढ़े : Tata Altroz Racer भारत में हो चुकी लांच सिर्फ Rs. 9.49 lakh, और Upcoming Tata Curvv Ev Price

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Toyota Hilux Price in India और फीचर्स। Best Bike Under 1.5 lakh सिटी राइड के लिए। TVS Apache RTR 160 Racing Edition हुई लांच। 2024 Ducati Hypermotard 950 Price in India जानिए फीचर्स। Triumph Scrambler 400 X खरीदने से पहले ये बातें जानले।