5 सबसे अच्छी Affordable Electric Scooter जिसकी रेंज मिलती है 100km से भी ज़्यादा।

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 5 सबसे अच्छी Affordable Electric Scooter जिसकी रेंज मिलती है 100km से भी ज़्यादा की, पिछले कुछ सालो इंडियन मार्किट इलेक्ट्रिक गाड़ियों ज़्यादा मांग है जिसके चलते बड़े ब्रांड भी अपनी इलेक्ट्रिक गाडयाँ लांच कर रहे है, इस लिस्ट में है किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसकी रेंज 100km से भी ज़्यादा की है अंडर एक लाख में।

1. Ola S1 X – Range upto 190km

Ola s1 X ev
– Ola S1 X EV

यह है ओला एस 1 एक्स काफी बेहतरीन और शानदार दिखने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर हमारे affordable electric scooter के लिस्ट में यह स्कूटर पहले अस्थान पे है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ARAI सर्टिफाइड है फुल चार्ज से देती है 190 km की रेंज आती है 4 kWh की बैटरी और हब माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर Ola S1 X 0-60 kmph सिर्फ 5.5 सेकंड में अचीव करती है और 90 kmph टॉपस्पीड है इस इ-स्कूटर की, जिसकी कीमत Rs 99,999 एक्स-शोरूम है।

ये भी पढ़े : Tata Altroz Racer भारत में हो चुकी लांच सिर्फ Rs. 9.49 lakh, और Upcoming Tata Curvv Ev Price

2. Pure EV ePluto 7G – Range upto 150km

Pure EV ePluto 7G
– Pure EV ePluto 7G

यह है प्योर प्लूटो ईवी 7G हमारे हमारे affordable electric scooter के लिस्ट में यह दूसरे अस्थान पे है, इस इ-स्कूटर का लुक पुरानी स्कूटरों जैसा है रेट्रो लुक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत Rs 92,999 एक्स-शोरूम है, यह Pure EV Pluto 7G आता है हब-माउंटेड BLDC मोटर 2.4 kWh की बैटरी के साथ, 72kmph की टॉपस्पीड और कंपनी क्लेम करती है 111 km से 151km की रेंज फुल चार्ज में।

3. Bajaj Chetak 2901 – Range upto 123km

Bajaj Chetak 2901
– Bajaj Chetak 2901

बजाज औटो की तरफ से है यह affordable electric scooter बजाज चेतक 2901 हमारे लिस्ट में यह तीसरे अस्थान पे है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आते काफी सारे फीचर जैसे डिजिटल मीटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ARAI सर्टिफाइड है. Bajaj Chetak Electric की कीमत है Rs 95,998 एक्स-शोरूम और फुल चार्ज में देती है 123km की रेंज.

ये भी पढ़े : Jeep Meridian X Specification, Image, and Features Start From Rs 29.99 lakh

4. Ampere Magnus EX – Range upto 100km

Ampere Magnus EX
– Ampere Magnus EX

हमारे affordable electric scooter की लिस्ट में चौथे अस्थान पे है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 100km है, जिसमे आती है 2.2 kWh की बैटरी Ampere Magnus EX की टोप्सीद 53kmph है मात्र 10 सेकंड में 0-40 kmph स्पीड।

5. Komaki SE Eco – Range upto 100km

Komaki SE Eco
– Komaki SE Eco

हमारे affordable electric scooter लिस्ट की पांचवी स्कूटर आती है 3 kWh BLDC मोटर Komaki SE Eco में तीन राइडिंग मोड्स आते है ईको, टर्बो और स्पोर्ट फुल चार्ज में देगी 95-100 km की रेंज कीमत है Rs 97,256 एक्स-शोरूम।

ये भी पढ़े : Best BMW Bike Under 4 Lakh जानिए क्या है फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Toyota Hilux Price in India और फीचर्स। Best Bike Under 1.5 lakh सिटी राइड के लिए। TVS Apache RTR 160 Racing Edition हुई लांच। 2024 Ducati Hypermotard 950 Price in India जानिए फीचर्स। Triumph Scrambler 400 X खरीदने से पहले ये बातें जानले।