Tata Altroz Racer भारत में हो चुकी लांच सिर्फ Rs. 9.49 lakh, और Upcoming Tata Curvv Ev Price

टाटा मोटर्स ने भारत में करदी है अपनी ज़बरदस्त Tata Altroz Racer दिखने में काफी शानदार, फीचर और पावर से पैक है यह टाटा की कार अलटरोज़ रेसर में कुल तीन वैरिएंट्स आते है R1, R2 और R3 जिसकी कीमत शुरू होजाती है Rs 9.49 लाख से Rs 10.99 लाख एक्स-शोरूम तक, यह कार अबतक की सबसे स्पोर्टी हैचबैक रहेगी, इस टाटा इस टाटा अलटरोज़ रेसर की सबसे बड़ी दावेदार Hyundai i20 N Line रहने वाली है.

Tata altroz racer exterior in racer avenue white
– Tata Altroz Racer Exterior

Tata Altroz Racer Engine

टाटा अलटरोज़ रेसर सबसे ज़बरदस्त चीज़ जिसके लिए इस कार को लांच किया गया है वह इसके बोनट के निचे मिलती है 1.2-लीटर , टर्बो चार्ज, थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन जो प्रोडूस करता है 120 हार्सपावर और 170Nm टॉर्क इस कार में इन्ही का ट्यून नेक्सॉन इंजन। टाटा अलटरोज़ में आता है 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स हालांकि अलटरोज़ रेसर में तीनो मॉडल आटोमेटिक गियरबॉक्स नहीं मिलते लेकिन इस कार में स्पोर्ट एग्जॉस्ट भी लगा हुआ है।

Price List of टाटा अलटरोज़ रेसर (एक्स-शोरूम इंडिया)
R1 : ₹9,49,000
R2 : ₹10,49,000
R3 : ₹10,99,000

ये भी पढ़े : Jeep Meridian X Specification, Image, and Features Start From Rs 29.99 lakh

Tata Altroz Racer Exterior

नई अलटरोज़ रेसर में थोड़े बहोत कॉस्मेटिक उपदटेस किये गए है इसे स्पोर्टी हैचबैक बनाने के लिए इस कार में कुल तीन कलर ऑप्शन मिलते है एटॉमिक ऑरेंज, प्योर ग्रे और एवेन्यू वाइट इस कार का बोनट और रूफ दोनों ही काले कलर में रेसिंग स्ट्रिप के साथ मिलेगा इस कार के कटिंग, एड्जेस और शार्पनेस वाकई में इसे स्पोर्ट हैचबैक बनाते है इसके अलावा सपने फेंडर्स पे “रेसर” की बेजिंग मिलती है, नार्मल अलटरोज़ की तरह यह कार का फ्रंट ग्रिल और 16 इंच क्व एलाय व्हील शामे है।

Tata Altroz Racer Interior

Tata Altroz Racer Interior
– Tata Altroz Racer Interior

बात करे अलटरोज़ रेसर के इंटीरियर की तोह ज़बरदस्त फीचर्स से भरी हुई है यह कार सबसे पहली बात इसके कम्फर्टेबले सीट्स में भी रेसिंग स्ट्रिप का इस्तेमाल किया गया है इसे स्पोर्टी बनाने में, डैशबोर्ड में मिलता है फोर-जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, वेन्टीलेटेड सीट्स, वौइस् कमांड ऑपरेटेड सनरूफ और एकदम नाय 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइट, पावर विंडो और काफी ढेर सारे फीचर अभी स्टीयरिंग व्हील के रिलेटेड कोई खबर नहीं मिली है।

ये भी पढ़े : Best BMW Bike Under 4 Lakh जानिए क्या है फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन

Tata Altroz Racer Safety & Features

बात करे टाटा अलटरोज़ तीनो वैरिएंट्स में फीचर और सेफ्टी की ज़बरदस्त कमाल के फीचर दिए गए है आइये जानते कोनसे मॉडल के क्या-क्या ऑफर किया गया है :

Tata Altroz Racer Safety & Features
– Tata Altroz Racer Safety & Features

टाटा अलटरोज़ रेसर R1 :

  • 6-एयरबैग
  • लेदर सीट्स
  • 10.25 इंच टचस्क्रीन
  • एलईडी डीआरएल
  • पुश बटन स्टार्ट स्टॉप इंजन
  • चार स्पीकर और चार ट्वीटर
  • आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल
  • फ्रंट फोग लैंप
  • रियर डिफोगर
  • क्रूज कंट्रोल
  • एम्बिएंट लाइट
  • सभी चार पावर विंडो
  • लेदर रैप आर्मरेस्ट
  • स्पोर्टी एग्जॉस्ट

टाटा अलटरोज़ रेसर R2 (R1 फीचर के अलावा) :

  • वॉइस एक्टिवेटिड इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • वायरलेस चार्जर
  • 7 इंच डिजिटल मीटर
  • 360 डिग्री कैमरा
  • एक्सप्रेस कूल फंक्शन

टाटा अलटरोज़ रेसर R3 (R2 फीचर के अलावा) :

  • एयर प्यूरीफायर
  • वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स
  • iRa कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन

Upcoming Tata Curvv Price

सूचना ने अनुसार बताया जा रहा है की टाटा करव ईवी की कीमत शुरू होगी Rs. 16.00 Lakh से Rs. 22.00 Lakh के बिच वैरिएंट पे रहेगा निर्भर, यह एक टाटा की तरफ से आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगीं जोकि फुल एलईडी लाइटिंग सेटअप के साथ आएगी यह कार फुल चार्ज में 400-500km की रेंज तय करेगी।

ये भी पढ़े : 2024 की पांच किफायती Adventure Bike मात्र ₹3 lakhs के अंदर।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

1. Tata Altroz Racer Price in India क्या है?

टाटा अलटरोज़ रेसर की एक्स-शोरूम कीमतें इस प्रकार हैं:

  • R1: ₹9,49,000
  • R2: ₹10,49,000
  • R3: ₹10,99,000

2. Tata Altroz Racer Engine की क्या विशेषताएँ हैं?

टाटा अलटरोज़ रेसर में 1.2-लीटर, टर्बो चार्ज, थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है जो 120 हार्सपावर और 170Nm टॉर्क प्रोडूस करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है।

3. Tata Altroz Racer Mileage क्या है?

टाटा अलटरोज़ रेसर पेट्रोल 19.33 kmpl और सीएनजी (CNG) 26.2 km/kg है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Toyota Hilux Price in India और फीचर्स। Best Bike Under 1.5 lakh सिटी राइड के लिए। TVS Apache RTR 160 Racing Edition हुई लांच। 2024 Ducati Hypermotard 950 Price in India जानिए फीचर्स। Triumph Scrambler 400 X खरीदने से पहले ये बातें जानले।