Jeep Meridian X Specification, Image, and Features Start From Rs 29.99 lakh

Jeep Meridian X : जैसा की आप जानते है की जीप कार मैन्युफैक्चरर अपनी ऑफ-रोड कैपेबिलिटीज के लिए जानी जाती है और इंडिया में जीप की तरफ से बेहतरीन फ्लैगशिप मिड-रेंज गाड़ियां लांच करती है, हाल ही में लांच हुईजीप मेरीडियन एक्स स्पेशल एडिशन बने रहे और जाने क्या हैं इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स।

Jeep Meridian X

हाल ही में इंडियन मार्किट में लांच हुई जीप मेरीडियन एक्स स्पेशल एडिशन जोकि आती है अपने पिछले लिमिटेड और मेरीडियन ओवरलैंड के मुक़ाबले में थोड़ा बहोत कॉस्मेटिक बदलाव और एडेड फीचर्स के साथ Jeep Meridian X Price in India शुरू होती है Rs. 29.99 लाख एक्स-शोरूम इंडिया,ये रहे कुछ हाइलाइट्समेरीडियन एक्स के।

2024 Jeep meridian x exterior
– Jeep Meridian X Exterior

Highlights

  • फ्रंट और रियर देश कैमरा
  • ऑप्शनल बैक सीट एंटरटेनमेंट
  • एम्बिएंट लाइट
  • प्रोटेक्टिव सनशेड
  • एयर परफ्यूम
  • 170 लीटर से 824 लीटर तककि बूटस्पेस

Jeep Meridian X Exterior

जीप मेरीडियन एक्स थोड़े बहोत कॉस्मेटिक बदलाव के साथ आती है जैसे की निचे की और बॉडी कलर और रूफ हलके ग्रे कलर में, मेरीडियन एक्स में आता है आल एलईडी लाइट सेटअप एलईडी हेडलाइट, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट और एलईडी इंडीकेटर्स इसके अलावा इस गाडी इसके आलावा गाडी दिखने में काफी डैशिंग एसयूवी दिखती है ज़बरदस्त रोड प्रजेंस मिलता है इस कार को मिड-रेंज प्राइस वाली गाड़ियों को देंगे आसानी से टक्कर पूरी तरह से फीचर लोडेड और भरपूर इंटीरियर फीचर भी मिलते है मेरीडियन एक्स में।

ये भी पढ़े : Best BMW Bike Under 4 Lakh जानिए क्या है फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन

Jeep Meridian X Interior

Jeep Meridian X Interior
– Jeep Meridian X Interior

बात करे मेरीडियन एक्स के इंटीरियर की तो केबिन में घुसते ही मिलेगा लक्ज़री फील और कम्फर्टेबल वाइब सेवन सीटर है और पूरे केबिन में तीनो रौ में मिलेगा ऐसी वेंट्स इसके अलाव मेरीडियन एक्स में एक बेहतरीन दिखने वाला फ्रंट डैशबोर्ड आता है 10.1 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ सपोर्ट करता है वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो और भी एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर मिलते है इस कार में यही नहीं 170 लीटर से 824 लीटर तककि बूटस्पेस, पड़ले लैंप, प्रीमियम मैट्स, एम्बिएंट लाइट, सनशेड एयर पूरिफिएर, देश कैमरा और भी बहोत कुछ।

ये भी पढ़े : 2024 की पांच किफायती Adventure Bike मात्र ₹3 lakhs के अंदर।

Jeep Meridian X Engine

जीप मेरीडियन एक्स स्पेशल एडिशन एक 4×4 गाडी है इसके इंजन में आता है 2.0 लीटर, चार सिलिंडर, टर्बो डीजल मोटर जनरेट करता है 168 हार्सपावर और 350Nm का टॉर्क, मेरीडियन एक्स में दो ट्रांसमिशन ऑप्शन है 9-स्पीड आटोमेटिक और 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स, और 198kmph की टॉपस्पीड सिर्फ 10.8 सेकण्ड्स में 0-100kmph की स्पीड, ख़ास बात मेरीडियन एक्स में तीन ड्राइविंग मोड्स आते है सैंड/मड, स्नो और ऑटो चलते दौरान आप मोड्स को चेंज कर सकते है, 60 लीटर के फ्यूल टैंक से 15.7 kmpl की माइलेज, गाडी का कुल वजन 1,798 kg है।

यहाँ जीप मेरीडियन एक्स स्पेशल एडिशन की स्पेसिफिकेशन है:

विशेषताविवरण
इंजन2.0 लीटर, चार सिलिंडर, टर्बो डीजल
हार्सपावर168 बीएचपी
टॉर्क350 न्यूटन-मीटर
ट्रांसमिशन9-स्पीड ऑटोमेटिक और 6-स्पीड मैन्युअल
टॉप स्पीड198 kmph
0-100 kmph में स्पीड10.8 सेकंड्स
ड्राइविंग मोड्ससैंड/मड, स्नो, ऑटो
फ्यूल टैंक क्षमता60 लीटर
माइलेज15.7 kmpl
कुल वजन1,798 किलोग्राम

Jeep Meridian X Safety & Features

Jeep Meridian X Features
– Jeep Meridian X Features

बात करे जीप मेरीडियन एक्स के सेफ्टी और फीचर्स की तोह EURO NCAP में इस कार को 5-स्टार की रेटिंग मिली है इस कार में टॉप नौच सेफ्टी मिलती है इसमें कोई शक नहीं इसके अलावा 6-एयरबेग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 18-इंच के एलाय व्हील्स आल सीजन टायर के साथ और इलेक्ट्रॉनिक सताबिलिटी कण्ट्रोल और भी काफी कुछ।

ये भी पढ़े : Best Bike Under 1.5 lakh For College Students जाने लुक्स के बारे में पावर, स्पेसिफिकेशन और माइलेज।

Jeep Meridian X Rivals

यह रही तीन गाड़ियां जो देंगे मेरीडियन एक्स स्पेशल एडिशन को टक्कर,

  • टाटा सफारी इस गाडी में आता है 2.0 लीटर, टर्बो चार्ज, फोर-सिलिंडर इंजन प्रोडूस 168 हार्सपावर और 350 टॉर्क कीमत शुरू होती है Rs.16.19 Lakh से Rs.27.34 Lakh.
  • टाटा हरियर यह गाडी में मिलेगा 2.0 लीटर, टर्बो चार्ज, फोर-सिलिंडर इंजन प्रोडूस 168 हार्सपावर और 350 टॉर्क कीमत शुरू होती है Rs.15.49 Lakh से Rs.26.44 Lakh.
  • हुंडई टक्सन इसमें लगा है 2.0 लीटर, फोर-सिलिंडर इंजन प्रोडूस 154 हार्सपावर और 192 टॉर्क कीमत शुरू होती है Rs. 35.94 Lakh से Rs. 29.02 Lakh.

ये भी पढ़े : 2024 New Maruti Swift Launched Prices are Starts From Rs 6.49 Lakhs।

अक्सर पूछा गया सवाल :

1. Jeep Meridian X Price in India क्या है?

Jeep Meridian X की एक्स-शोरूम कीमत भारत में ₹29.99 लाख से शुरू होती है।

2. Jeep Meridian X के Safety फीचर्स क्या है?

को EURO NCAP में 5-स्टार की रेटिंग मिली है और 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। इस कार को।

3. Jeep Meridian X Mileage क्या है?

Meridian X में 15.7 kmpl की माइलेज मिलती है।

4. Jeep Meridian X की Topseed क्या है?

Jeep Meridian X की टॉप स्पीड 198 kmph है, 0-100 kmph की स्पीड केवल 10.8 सेकंड्स में हासिल कर सकती है।

5. Jeep Meridian X का Weight क्या है?

Jeep Meridian X का कुल वजन 1,798 kg है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Toyota Hilux Price in India और फीचर्स। Best Bike Under 1.5 lakh सिटी राइड के लिए। TVS Apache RTR 160 Racing Edition हुई लांच। 2024 Ducati Hypermotard 950 Price in India जानिए फीचर्स। Triumph Scrambler 400 X खरीदने से पहले ये बातें जानले।